सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

AATMVISHVAS (आत्मविश्वास) LYRICS IN HINDI/MARATHI

 

AATMVISHWAS (आत्मविश्वास) LYRICS IN HINDI/MARATHI - बादशाह और अमित भड़ाना Lyrics

Aatmvishvas by amit bhadana


Singer बादशाह और अमित भड़ाना
composer बादशाह
Music बादशाह
Lyrics                   बादशाह और अमित भड़ाना


छोड़े न कसर कोई
मुझको गिराने में
मुझको हराने में
मिट्टी में मिलाने में
इन्हें क्या पता में मिट्टी से ही तो आया
हस के सहा मेने हर एक वार
यहां तक लाया मुझे आगे भी ले जाएगा
माँ की दुआएँ और फैन्स का प्यार
है मुझे विश्वास

कहीं और जाकें उनसे रास्ते बनाएं
ट्रेन्डिंग नम्बर 1 वीडियो
चाहे सस्ते बनाए
दिल मे दुखों के कंधे पे
ज़िम्मेदारी के पहाड़
फिर भी वीडियो मैंने हँसते हँसते बनाए

एक अलग अनोखा सा अंदाज़ लेके आया
अपने जैसों के आगे मैं आवाज़ लेके आया
लोगों को मिट्टी के थोड़ा पास लेके आया
मिड्ल क्लास मे मैं क्लास लेके आया

बात स्टाइल की नही चेहरों पे स्माइल की है
गलें में चैन नही कानों में बालियाँ नही
कंटेंट ऐसा दिया जिसमें गालियाँ नही
ऐसे काम को मिलती यहाँ तालियाँ नही

फिर भी बिना रुके लगातार काम लेके आया
जिनपे करो तुम अमल ऐसी मैं बात लेके आया
जिसका खुद का परिवार कभी पूरा ना हुआ
तुम्हारे परिवार को वो एक साथ लेके आया

छोड़े न कसर कोई
मुझको गिराने में
मुझको हराने में
मिट्टी में मिलाने में
इन्हें क्या पता में मिट्टी से ही तो आया
हस के सहा मेने हर एक वार
यहां तक लाया मुझे आगे भी ले जाएगा
माँ की दुआएँ और फैन्स के प्यार
है मुझे विश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास.....

--------- By Amit---------

कुछ लोग यह भी कहते है कि,
अमित पेहले जैसी वीडियो नही बनाता
सुनो, एक ही बात दोहरा कर
मैं अपना टैलेंट नही गँवाता
इसे मेरी कमज़ोरी नही ताकत समझना
पहले जैसी वीडियो बनाकर
आज भी 50 मिलियन ले लूँ
लेकिन मैं आप लोगों का फायदा नही उठता

मैं आज जो काम करता हु
वो कल का ट्रेंड बनता है
नया दिन आ जाता है
जब भी सूरज निकलता है
तुम्हारा भाई जमाने के साथ नही
वक़्त से आगे चलता है
---------------------------

जज़्बात बड़े हैं
जो बताने है तुम्हें
लेकिन अभी तो कितने ही रिकॉर्ड है
जो बनाने है मुझे

जिन्होंने मुझे एक के बाद एक घाव दिए
उनको तो अभी ताव दिखाने हैं मुझे
जो यह सोचे अमित का वक़्त हुआ खतम
उनको तो अभी वक़्त दिखाना है मुझे

अभी खोना है मुझे
काफी पाना है मुझे
जहाँ किसी ने सोचा
वहाँ जाना है मुझे
तुम्हें लगा तुम जान गए मुझे
असली भड़ाना से तो अभी मिलाना है मुझे

जनता का प्यार मिला है बेहिसाब
लेकिन और भी काफ़ी कमाना है मुझे
अपने माँ और बाबू जी का नाम रोशन करके
इस दुनिया से जाना है मुझे..

(काश पापा जी आप साथ होते)

छोड़े न कसर कोई
मुझको गिराने में
मुझको हराने में
मिट्टी में मिलाने में
इन्हें क्या पता में मिट्टी से ही तो आया
हस के सहा मेने हर एक वार
यहां तक लाया मुझे आगे भी ले जाएगा
माँ की दुआएँ और फैन्स के प्यार
है मुझे विश्वास
है मुझे है विश्वास
आत्मविश्वास..
है मुझे है विश्वास
आत्मविश्वास..

शुक्रिया उन लोगों का जो साथ खड़े है
मेरे पीछे मेरी माँ और भोलेनाथ खड़े है
कैसे मुझसे जलने वाले गिराएँगे मुझे
मेरे चाहने वालों के हाथ बड़े हैं
मेरे दोस्त जो साथ हर साँस खड़े है
पंकज अविनाश और विकास खड़े हैं

कोई ज़्यादा 3-5 करने के मूड़ में हो तो
वो हाथ में लेके बाँस खड़े है

ए शुक्रिया तुम्हारी भाभी का
जिसने बिना शर्त के साथ दिया
सबसे बड़ा शुक्रिया तुम लोगों का
जिन्होंने गिरे हुए अमित को हाथ दिया

शुक्रिया उन मेम पेज वालों का
जिन्होंने मुझपे लगातार बनाए मेम
शुक्रिया हर एक आवाज़ का
जो मुझे देख के करती है स्क्रीम
शुक्रिया मेरी मेहनती टीम का
शुक्रिया यु ट्यूब का
शुक्रिया मेरी माँ का
जिसने मेरी आँखों मे डाले है यह ड्रीम
जिसने मेरी आँखों मे डाले है यह ड्रीम

छोड़े न कसर कोई
मुझको गिराने में
मुझको हराने में
मिट्टी में मिलाने में
इन्हें क्या पता में मिट्टी से ही तो आया
हस के सहा मेने हर एक वार
यहां तक लाया मुझे आगे भी ले जाएगा
माँ की दुआएँ और फैन्स के प्यार
है मुझे विश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास......

--------- By Amit --------

मैं नही कहता
मेरी वीडियो को लाइक कमेंट शेयर करो
और चैनल को सब्सक्राइब करो
मैं कहता हूं लाइक करना है
तो मेरे अच्छे काम को करो
कमेंट करना है तो जब मै आपसे मिलु
तो गले लगाकर करना
शेयर करना है मेरे विचारों को करो
और सब्सक्राइब करना है तो सिर्फ बटन से नही
दिल से सब्सक्राइब करो

(आपका अपना अमित भड़ाना)





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

MI WADAL WARA LYRICS IN MARATHI

 मी वादळ वारा लिरिक्स भिम गीत मराठी (अनिरुद्ध वनकर) मी वादळ वारा - अनिरुद्ध वनकर Lyrics Singer    अनिरुद्ध वनकर Music    वामनदादा कर्डक Lyrica    वामनदादा कर्डक मी वादळ वारा खोपी कुपी सोडून साऱ्या माळ्या लोळवणाऱ्या मी वादळ वारा, मी वादळ वारा मी तथागताची वाणी,मी जोतीबाची गाणी मी क्रांतीचा नारा नारा मी क्रांतीचा नारा ------ २ मी वादळ वारा.... मी भिम युगाचा बेटा मी भिम युगाचा रेटा विषमतेला खारा तिथे जातो माझा भारा मी वादळ वारा..... मी वामन वाणी गातो मी वामन वाणी गातो जातो तिथे पेरीत जातो चिल्या पिल्याच्या चारा मी वादळ वारा.....

भीमाला सलामी कव्वाली - Bhimala salami qawwali lyrics in Hindi/marathi

  भीमाला सलामी कव्वाली - Bhimala salami qawwali lyrics in Marathi/Hindi - Bhim geete राहुल साठे Lyrics Song Details in Hindi / Marathi Singer राहुल साठे Composer राहुल साठे Music मास्टर सलीम जी Lyrics.                  सुनील खरे

NILYA PAKHRANCHI MAAY LYRICS IN HINDI/MARATHI

  निळ्या पाखरांची माय लिरिक्स (मराठी-हिंदी) - अनिरुद्ध वनकर Lyrics Singer अनिरुद्ध वनकर Singer भुपेश सावई, विकास भोरकर Music भुपेश सावई, विकास भोरकर Lyrics          अरविंद वानखेडे तळमळते आज रडते निळया पाखरांची माय तळमळते आज रडते निळया पाखरांची माय (3) उपाशी पिल्यासाठी,हिंडायची रानोमाळ चोचीत आनुनिया...भरवायची जीवापाड वाचलेलं खायी थोडं हो हो हो.....(2) तशीच झोपी जाय, तशीच झोपी जाय..... पाखरांची ही माय,पाखरांची ही माय.. निळ्या पाखरांची माय.... तळमळते आज रडते निळया पाखरांची माय भिजलेल्या आसवांची माय तुलाच किव या कोटी यातनांना दिले तू नवे जीव रंजलेल्या या युगाची...हो हो हो रंजलेल्या या युगाची, तूच पंख झाली पाय...(2) पाखरांची ही माय.....निळ्या पाखरांची माय तळमळते आज रडते निळया पाखरांची माय दिन रात जागुनिया विसरे तहान भूख जुलमी युगास जाळुन मिळवून दिले सुख अशी लाखामधी एक.....हो हो हो (2) आली उजळुनी सकाळ, उजळुनी सकाळ (2) पाखरांची ही माय पाखरांची ही माय निळ्या पाखरांची माय... तळमळते आज रडते निळया पाखरांची माय नाही जायाची ...