RABBA MEHAR KARI LYRICS IN HINDI/MARATHI - दर्शन रावल Lyrics
Singer | दर्शन रावल |
Singer | दर्शन रावल |
Lyrics | यंगवीर |
यह गीत "रब्बा मेहेर करी" दर्शन रावल द्वारा गाया गया है,इसे कंपोज़ भी दर्शन रावल ने खुद किया है। इसके लिरिक्स यंगवीर ने लिखे है।
दुआ मंगदा
में तेरे लई दुआ मंगदा
में जिथे जिथे जावाँ हिरिये
संग तेरा परचवाँ मंगदा
में लड़ दा रवाँ
ज़माने नाल लड़ दा रवाँ
सितारे एह मोहब्बतन दे
तेरी चुन्नी उत्ते जड़ दा रवाँ
हो तेरे लई ए जित्ती बाज़ी
हार जावाँ तू जे राज़ी
तेरे बाज़ों मेरा मोल ना
हो रब्बा मेहेर करि तू मेहेर करि
मेरा हो जाए वो ना देर करि
इस जनम मिल जाए वो
उसे अगले जनम मेरा फिर करि
मेहर करि तू मेहर करि
मेरा हो जाए वो ना देर करि
इस जनम मिल जाए वो
उसे अगले जनम मेरा फिर करि
तू ही सहारा मेरा किनारा मेरा
तू ही है चाँद मेरा सितारा मेरा
तू ही है यारा मेरा ग़ुज़ारा मेरा
तू ही सहारा मेरा किनारा मेरा
तू ही है चाँद मेरा सितारा मेरा
तू ही है यारा मेरा ग़ुज़ारा मेरा
हवाओं की आवाज़ जैसा तू
रूहानी किसी साज़ जैसा तू
जो सुन के खुश हो जाए खुदा
उसी अल्फ़ाज़ जैसा तू
इश्क़ मुझे रास आया है
जब से तू पास आया है
तेरी खुशबू से हर तरफ
नया एहसास आया है
शायर तो हूँ मैं वैसे
तारीफ करु मैं कैसे
अल्फ़ाज़ मेरे कोल ना
हो रब्बा मेहेर करि तू मेहेर करि
मेरा हो जाए वो ना देर करि
इस जनम मिल जाए वो
उसे अगले जनम मेरा फिर करि
मेहर करि तू मेहर करि
मेरा हो जाए वो ना देर करि
इस जनम मिल जाए वो
उसे अगले जनम मेरा फिर करि
हो रब्बा इतना बरसा दे मुझपे करम
हो रब्बा मेहर करि
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt , please let me know